कुल पेज दृश्य

02 जुलाई 2009

विदेश में गिरावट से चांदी की चमक फीकी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही एकतरफा गिरावट से दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को चांदी 620 रुपये लुढ़क गई जिससे इसके भाव 22,080 रुपये प्रति किलो रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक महीने में चांदी के भाव में करीब 14.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। सोने के भाव में भी मामूली गिरावट रही। दिल्ली में इसके भाव 70 रुपये की गिरावट के साथ 14,650 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक महीने से चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट चल रही है। इसके अलावा घरेलू बाजार में चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर होने से भी गिरावट को बल मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गत 3 जून को चांदी के भाव 16 डॉलर प्रति औंस थे, जबकि बुधवार को इसकी कीमतें घटकर 13.67 डॉलर प्रति औंस रह गईं। उधर पिछले एक महीने में घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आई है। 3 जून को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत 23,200 रुपये प्रति किलो थी, जबकि बुधवार को इसके दाम घटकर 22,080 रुपये प्रति किलो रह गए। अत: इस दौरान इसकी कीमतों में 1,120 रुपये की भारी गिरावट आई है।गोयल ज्वैलर्स के डायरेक्टर वी के गोयल ने बताया कि ऊंचे भावों में मांग कमजोर के कारण सोने की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। दिल्ली सराफा बाजार में तीन जून को सोने के दाम 15,100 रुपये प्रति दस ग्राम थे जबकि बुधवार को इसकी कीमतें 14,650 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। तीन जून को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 980 डॉलर प्रति औंस थे जबकि बुधवार को भाव 931 डॉलर प्रति औंस रहा। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: