21 जुलाई 2009
जून में सोना आयात पचास फीसदी गिरा
नई दिल्ली/मुंबई. चालू साल के जून महीने के दौरान सोने के आयात में करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान 12 लाख टन सोना आयात किया गया। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने से दिल्ली सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में सुधार आया। दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 140 रुपये का सुधार आकर भाव 15,140 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। इस दौरान चांदी की कीमतों में 150 रुपये की तेजी आकर भाव 22,350 रुपये प्रति किलो हो गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि भाव ऊंचे होने के कारण घरेलू बाजार में मांग कमजोर है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के दाम 940 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा 12 डॉलर की तेजी आकर 952 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। इसी तरह से चांदी के भाव 13.50 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा 13.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई।वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगस्त महीने के वायदा अनुबंध के भाव 14,772 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले तथा 125 रुपये की तेजी आकर भाव 14,897 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया।बांबे बुलियन मर्चेट एसोसिएशन के मुताबिक जून के दौरान करीब 12 टन सोने का आयात हो सका। पिछले साल समान अवधि के दौरान करीब 24 टन सोने का आयात हुआ था। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया के मुताबिक घरेलू बाजार में ऊंची कीमतों की वजह से सोने की मांग में भारी गिरावट आई है। जिसका असर इसके आयात पर दिखा है। इस दौरान यहां सोने का भाव करीब 14,500-15,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इस साल मई में करीब 17.8 टन सोने का आयात हुआ था। इस साल जनवरी से जून तक करीब 51.6 टन सोने का आयात हुआ है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 139 टन सोने का आयात हुआ था। जनवरी में महज 1.8 टन ही सोने का आयात हो सका, जबकि फरवरी और मार्च के दौरान आयात का स्तर शून्य रहा। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें