नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट की आशंका में सोने के स्टॉकिस्टों की ओर से भारी बिकवाली के चलते इस पीली धातु की कीमत मुंबई में 220 रुपए प्रति दस ग्राम गिरकर 14,765 रुपए पर आ गई। दिल्ली में सोना 190 रुपए घटकर 14,990 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। लंदन में बिकवाली के दबाव से सोने की कीमत एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर तक गिर गई। वहीं मजबूत होता डॉलर बहुमूल्य धातु की तुलना में बेहतर वैकल्पिक निवेश बनकर उभरा है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत आमतौर पर वैश्विक बाजार से तय होती है। लंदन में सोना 1.42 डॉलर गिरकर 936.08 डॉलर प्रति औंस रह गया। कारोबार के दौरान एक बार यह 933.28 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक चला गया था, जो 17 जुलाई के बाद का सबसे निचला स्तर था।
पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान स्टैंडर्ड सोना और ज्वैलरी सोने का भाव सकारात्मक बना हुआ था। ये दोनों सेगमेंट 190 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 14,990 रुपए और 14,840 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं सॉवरेन 25 रुपए की कमजोरी के साथ 12,475 रुपए प्रति आठ ग्राम रहा। सोने की तरह ही चांदी में भी कमजोरी का भाव रहा। स्टॉकिस्टों ने जमकर चांदी की बिकवाली की। इंडस्ट्रियल इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से मांग कमजोर रही। चांदी तैयार 400 रुपए गिरकर 22,400 रुपए प्रति किलो रहा, वहीं साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 540 रुपए की कमजोरी के साथ 22,220 रुपए प्रति किलो पर रहा। चांदी (100) सिक्का 200 रुपए की कमजोरी के साथ 29,300 रुपए (खरीद भाव) और 29,400 रुपए (बिक्री भाव) पहुंच गया। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें