नई दिल्ली July 27, 2009
दिल्लीवासियों को मंगलवार से 74 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अरहर की दालें मिलेंगी।
दिल्ली सरकार एवं दाल मिलर्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास के तहत दिल्ली की 80 जगहों पर खुदरा बाजार से कम कीमत पर दालों की खुली बिक्री की जायेगी। एक आदमी को अधिकतम 4 किलोग्राम दाल दिये जाएंगे।
दाल बिक्री का शुभारंभ मंगलवार को दिल्ली सचिवालय से किया जायेगा। दूसरी तरफ दालों की इस खुली बिक्री के फैसले से दलहन बाजार में सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया। और दालों में कीमतों में प्रति किलोग्राम 1-2 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गयी।
रियायत दरों पर फिलहाल अरहर, मूंग, उड़द एवं चना दाल की बिक्री की जायेगी। अरहर 74 रुपये, मूंग धुली 58 रुपये, उड़द 49 रुपये तो चना दाल 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेंगी। खुदरा बाजार के मुकाबले इन दालों की कीमत करीब 10 रुपये प्रति किलोग्राम कम होगी। दालों की बिक्री 1 किलोग्राम के पैकेट में होगी।
दाल मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सर्किल कार्यालयों के पास इन दालों की बिक्री होगी। मंगलवार को दिल्ली सरकार उन्हें और जगह मुहैया करायेगी। दालों की बिक्री कहां हो रही है, इसकी सूचना जनता तक पहुंचाना दिल्ली सरकार का काम होगा।
अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि खुदरा बाजार से सस्ती दरों पर कब तक इस प्रकार से दालों की बिक्री होगी। दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता कहते हैं, हमारे पास दालों की कोई कमी नहीं है और पूरी दिल्ली को तीन महीने तक दाल खिलाने का स्टॉक उनके पास मौजूद है।
दलहन कारोबारियों का कहना है कि सस्ती दरों पर दाल बेचने के फैसले के बाद से ही दालों की कीमतों में गिरावट आने लगी। गत शुक्रवार को इस संबंध में सरकार एवं दाल कारोबारियों के बीच बैठक हुई।
उस दिन अरहर दाल के भाव 2 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गये। शनिवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। सोमवार को भी अरहर के साथ सभी दालों की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गयी। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें