कोलकाता July 21, 2009
चालू साल में जनवरी से मई महीने के बीच भारत के चाय निर्यात में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
इंडियन टी एसोसिएशन (आईटीए) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-मई के दौरान चाय का निर्यात 2158 लाख किलो रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2402 लाख किलो चाय का निर्यात हुआ था। इस तरह से निर्यात में 244 लाख किलो की गिरावट दर्ज की गई है।
आईटीए के चेयरमैन आदित्य खेतान ने कहा कि इस उद्योग में खपत में सालाना बढ़ोतरी 300 लाख किलो था, लेकिन इस साल खपत में गिरावट आई है। इस सीजन की शुरुआत में ही 250 लाख किलोग्राम का घाटा दर्ज किया गया है।
खेतान ने कहा कि जून-अक्टूबर का समय बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कारोबार के लिहाज से संवेदनशील महीने हैं। इसके बाद अक्टूबर से चाय आनी कम हो जाती (BS Hindi)
22 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें