25 जुलाई 2009
अमेरिका में रकबा घटने के अनुमान से मक्का में तेजी संभव
बीते दिन शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में मक्का के वायदा भावों में जबरदस्त उछाल के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एशिया में भी खासी तेजी आ सकती है। कारोबारियों का कहना है कि जल्दी ही अमेरिकी कृषि विभाग अपनी रिपोर्ट जारी करेगा। इसमें मक्का की बुवाई के रकबे में गिरावट आने का अनुमान है। वहीं, क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से भी मक्का की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि ऐसे में बायोफ्यूल बनाने में मक्का का उपयोग बढ़ेगा। गुरुवार को सीबॉट में सितंबर के लिए मक्का के वायदा भाव 19 सेंट बढ़कर 3.27 डॉलर प्रति बुशल पर बंद हुए। वहीं, शुक्रवार को एशियाई कारोबारी सत्र में मक्का के वायदा सौदे थोड़े नरम रहे। ई-सीबॉट में मक्का के वायदा भाव 0.60 सेंट नीचे रहे। टोक्यो स्थित एक प्रमुख कमोडिटी हाउस के साथ काम करने वाले एक कारोबारी ने कहा कि 3.25 डॉलर प्रति बुशल के स्तर से वायदा भाव को अच्छा समर्थन मिलेगा और यह फिलहाल 3.50 डॉलर तक जा सकता है। यूएसडीए अपनी अगस्त की रिपोर्ट में मक्का का अनुमानित बुवाई रकबा घटा सकता है जिससे वायदा भावों में तेजी आ सकती है। साथ ही क्रूड ऑयल की तेज कीमतों से भी तेजी को समर्थन मिलता रहेगा। लेकिन फिलहाल गिरावट का रुख कायम रह सकता है। यूएसडीए ने मक्का के रकबे में संशोधन की बात कही है लेकिन उसने यह संकेत नहीं दिया है कि रकबा अनुमान घटेगा या बढ़ेगा। लेकिन ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि इसमें कमी आने की संभावना है। ई-हेजर के डायरेक्टर गैविन मेग्यूर ने कहा कि अनुमान भले ही रकबा घटने का है, लेकिन पैदावार बढ़ सकती है। अच्छे मौसम की भविष्यवाणी भावों पर भारी पड़ सकती है और बंपर पैदावार की संभावनाओं को बल मिल रहा है। अमेरिका में रकबा 10 लाख एकड़ तक घट सकता है लेकिन पैदावार 5 से 7 बुशल प्रति एकड़ तक बढ़ सकती है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें