29 जुलाई 2009
मॉनसून में देरी से बढ़ेंगी खाद्य पदार्थों की कीमतें: आरबीआई
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चिंता जाहिर की है कि मॉनसून के देर से आने और अपर्याप्त बारिश के कारण इस साल खाद्य उत्पादन पर बुरा असर पड़ेगा और इसका प्रभाव खाद्य पदार्थों की कीमतों पर पड़ेगा। मॉनसून में देर की वजह से खरीफ फसलों की बुआई पर असर पड़ा है। देश के कुल कृषि उत्पादन में खरीफ फसलों का योगदान 57 फीसदी होता है। केंद्रीय बैंक ने 2009-10 के लिए मौद्रिक नीति की अपनी पहली तिमाही रिपोर्ट में कहा है, 'दक्षिण पश्चिम मॉनसून की गति बेहद धीमी और अपर्याप्त है। खरीफ फसलों की बुआई जुलाई में अधिकतम होती है, लेकिन मॉनसून में देर के कारण कृषि उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है।' कृषि क्षेत्र की महत्ता का उल्लेख करते हुए बैंक ने कहा है कि खाद्य कीमतों को काबू में रखने के लिए कृषि क्षेत्र में विकास दर को बनाए रखना बेहद जरूरी है। देश की कुल जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान घटकर महज 17.5 फीसदी रह गया है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें