29 जुलाई 2009
अल्यूमीनियम का स्टॉक 15 फीसदी गिरा
सिंगापुर. जापान के प्रमुख बंदरगाहों पर जून के दौरान अल्यूमीनियम के स्टॉक में कमी देखी गई। कारोबारियों के मुताबिक चीन को निर्यात में बढ़ोतरी होने के कारण स्टॉक में करीब 15 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। पिछले चार महीनों से चीन के लिए निर्यात बढ़ने से यहां के बंदरगाहों पर अल्यूमीनियम के स्टॉक में लगातार कमी आ रही है। वहीं दूसरी तिमाही के दौरान यहां आयात में भी गिरावट आई है। जिसका असर अल्यूमीनियम के स्टॉक पर पड़ा है। जून के अंत में यहां करीब 207,600 टन अल्यूमीनियम का स्टॉक रहा। जिसमें से करीब 106,900 टन योकोहामा में, 87,900 टन नागोया में और 12,800 टन ओसाका में स्टॉक था। हालांकि पिछले साल जून के मुकाबले यह स्टॉक करीब 2.6 फीसदी ज्यादा था। आने वाले दिनों में यहां स्टॉक में और कमी आ सकती है। करीब 200,000 टन अल्यूमीनियम का औसत स्टॉक माना जा रहा है। इस साल जून में अल्यूमीनियम के उत्पादन में करीब 30 फीसदी की गिरावट आने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में इस महीने के अंत तक अल्यूमीनियम के स्टॉक में और कमी आने की संभावना है। कारोबारियों के मुताबिक जुलाई के अंत मे स्टॉक करीब 1.80 से 1.90 लाख टन के बीच रह सकता है। हालांकि वैश्विक स्तर पर कम मांग और लंदन मेटल एक्सचेंज में इन्वेंट्री बढ़ने के बावजूद पिछले कु छ महीनों में अल्यूमीनियम की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में तीसरी तिमाही के दौरान इसका औसत भाव करीब 1,500 डॉलर प्रति टन रहने की संभावना है। मंलवार को एलएमई में अल्यूमीनियम की इन्वेंट्री करीब 4,448,850 टन रही। इस साल जनवरी के बाद से इसमें करीब 90 फीसदी का इजाफा हो चुका है। कारोबारियों का मानना है कि मौजूदा स्टॉक के लिहाज से अल्यूमीनियम का बेहतर भाव चालू साल के अंत तक ही देखने को मिल सकेगा। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें