नई दिल्ली July 29, 2009
दिल्ली में सस्ती दरों पर दालों की बिक्री का असर दिखने लगा है। अरहर दाल सर्वोत्तम की थोक कीमत घटकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
दस दिन पहले यह कीमत 80-82 रुपये प्रति किलोग्राम थी। हालांकि बुधवार को सस्ती दालों के स्टॉल पर आशा के अनुरूप काफी कम भीड़ देखने को मिली। बताया जा रहा है कि इन स्टॉलों के बारे में व्यापक प्रचार नहीं किया गया है।
दाल के एक थोक कारोबारी ने बताया कि जल्द ही खुदरा बाजार में अरहर के भाव 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो सकते हैं। क्योंकि दिल्ली में 70 जगहों पर अरहर की दालें बिना किसी शर्त के खुले तौर पर 75 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
वे कहते हैं कि बुधवार को भले ही दाल खरीदने वालों की भीड़ नहीं उमड़ी हो, लेकिन धीरे-धीरे इसका प्रचार हो जायेगा। सबसे बड़ी ब ात है कि सस्ती दरों पर इन दालों की बिक्री के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें