02 जुलाई 2009
एमएमटीसी करेगी 30000 टन चीनी का आयात
सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी अगले दो-तीन महीने में 30000 टन सफेद चीनी का आयात करेगी। कंपनी ने यह भी संकेत दिया कि 10 लाख टन के आयात का लक्ष्य हासिल करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनियों को भी आयात की अनुमति दी जा सकती है।एमएमटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव बत्रा ने समारोह से इतर कहा कि हम अगले दो-तीन महीने में 30000 टन सफेद चीनी का आयात करेंगे।अप्रैल महीने में केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के एमएमटीसी पीईसी और एसटीसी एवं नाफेड को एक अगस्त 2009 तक 10 लाख टन सफेद (रिफाइंड) चीनी के आयात की अनुमति दी थी। हालाँकि बाद में नाफेड को आयात की अनुमति नहीं दी गई।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त तीन पीएसयू ने 65000 टन सफेद चीनी का आयात किया है। चीनी की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनियों को अक्तूबर तक शुल्क मुक्त सफेद चीनी के आयात की अनुमति देने पर विचार कर रही है।बहरहाल ऐसा माना जाता है कि खाद्य मंत्रालय ने वाणिज्य मंत्रालय के आयात की मात्रा को बढ़ाकर 15 लाख टन किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। (Web Dunia)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें