11 जुलाई 2009
यूएसडीए रिपोर्ट के इंतजार में सोयाबीन में सीमित घटबढ़
पिछले दिनों की तगड़ी गिरावट के बाद शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोयाबीन सीमित दायर में कारोबार कर रहा है। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा है। हालांकि जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिका से निर्यात बढ़ने और यूएस डॉलर में कमजोरी से सोयाबीन की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है। फिलहाल ज्यादातर कारोबारियों की नजर अमेरिकी कृषि विभाग द्वारा जारी होने वाली रिपोर्ट पर है। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार देर रात तक जारी होने का अनुमान है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में शुक्रवार को सीबॉट अगस्त सोयाबीन वायदा 32.50 सेंट की बढ़त के साथ 10.4750 डॉलर प्रति बुशल पर बंद हुआ। हालांकि इसमें कारोबार बेहद कमजोर रहा। कारोबारियों का मानना है कि पिछले दिनों की गिरावट के बाद इसमें खरीदारी बढ़ सकती है। लेकिन यूएसडीए रिपोर्ट के इंतजार में बड़े सौदे नहीं हो सके। अमेरिकी कृषि विभाग इस रिपोर्ट में सोयाबीन की मांग और आपूर्ति से जुड़े आक ड़े जारी करेगा। जून में चीन में अमेरिका से सोयाबीन का आयात बढ़ने के साथ जुलाई में भी इजाफा हो सकता है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में करीब 42.3 लाख टन सोयाबीन का आयात होने का अनुमान है। वही चालू महीने के दौरान करीब 42.8 लाख टन सोयाबीन का आयात हो सकता है। हालांकि अमेरिका में सोयाबीन की बेहतर फसल का असर भी कारोबार पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। (Buisness Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें