नई दिल्ली July 01, 2009
गत अक्टूबर से लेकर जुलाई तक के लिए सरकार 182 लाख टन से अधिक चीनी जारी कर चुकी है जबकि अक्टूबर से लेकर सितंबर तक के लिए उत्पादन मात्र 150 लाख टन अनुमानित है।
चीनी मिल प्रबंधक के मुताबिक ऐसे में सरकार के पुराने स्टॉक एवं आयातित कच्ची चीनी को रिफाइन करने की मात्रा को जोड़ दिया जाए तो भी सितंबर अक्टूबर के लिए चीनी की कमी हो सकती है।
12 महीनों की खपत के लिए देश में 230 लाख टन चीनी की दरकार है। सरकार के 50 लाख टन स्टॉक के साथ कुल चीनी का स्टॉक महज 215 लाख टन है, जिससे चीनी की कमी हो सकती है। (BS Hindi)
02 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें