कुल पेज दृश्य

10 जुलाई 2009

सब्जियों के दाम फिर आसमान पर

चंडीगढ़ मानसून लेट हो रहा है और इसका प्रभाव बाजार पर पड़ने लगा है। हफ्ता भर पहले तक सब्जियां हर किसी की पहुंच में थीं लेकिन अब इनके रेट 50 से 60 फीसदी बढ़ गए हैं। रेट बढ़ने से गृहणियों का बजट फिर गड़बड़ा गया है। सब्जी मंडी में आढ़तियों के अनुसार बरसात होने की उम्मीद में सब्जियों के रेट कम हो गए थे लेकिन अब गर्मी फिर बढ़ गई है और बरसात की हालफिलहाल कोई संभावना नहीं है, इसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। पैदावार कम होने से मंडी में सब्जियों की आवक भी कम हो गई है।
सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए सेक्टर-26 के निवासी राहुल ने कहा, पिछले हफ्ते सब्जी खरीदने आए थे तो रेट बेहद मामूली लगे थे और कई किलो सब्जी खरीद कर ले गए थे लेकिन इस हफ्ते सब्जियों के रेट काफी बढ़ गए हैं, इस वजह से थोड़ी सब्जी ही खरीदनी पड़ेगी।
सेक्टर-30 से आई सरोज ने कहा कि बारिश नहीं हो रही है, इस कारण गर्मी से बेहद परेशानी हो रही है लेकिन इसी वजह से अब सब्जियों के रेट भी बढ़ गए हैं। गर्मी से तो जैसे-तैसे निपटा जा सकता है लेकिन महंगाई से निपटना बेहद मुश्किल है। रोजाना ताजा सब्जियों की जरूरत होती है लेकिन रेट बढ़ने से ये हाथ से निकलती जा रही हैं। वहीं सेक्टरों में रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले इस बढ़ोतरी से फायदा उठा रहे हैं, वे सब्जियों के मननाने रेट तय कर रहे हैं। (Dainik Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: