मुंबई: कमोडिटी बाजार के पंटरों को एकबार फिर बेस मेटल काउंटर से मुनाफा बनाने का शानदार मौका मिल सकता है। पिछले कुछ दिनों में वैश्विक शेयर बाजारों में रैली के साथ तांबा और एल्युमीनियम में भी तेजी देखने को मिली है। वैश्विक शेयर बाजारों में एक हफ्ते तक गिरावट रही लेकिन गोल्डमैन सैक्स और चिप से स्थानीय निर्माता इंटेल के नतीजों के बाद इनमें तेजी देखी जा रही है। कमोडिटी के विश्लेषकों का मानना है कि एमसीएक्स जैसे स्थानीय बाजार में तांबा और एल्युमीनियम में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। विश्लेषकों की सलाह है कि हालिया तेजी के बाद गिरावट आने पर खरीदारी करनी चाहिए। बहरहाल, तांबा के भौतिक बाजार से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि बेस मेटल में तेजी को अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत के रूप में देखना जल्दबाजी होगी।
यह भी कहना है कि पिछले छह महीनों में अस्थिरता के साथ रैली होना कोई नई बात नहीं है। कमोडिटी विश्लेषकों का कहना है कि धातुओं में तेजी की उम्मीद लगाए पंटर, जो पिछले दो दिनों में रैली का फायदा उठाने से चूक गए, वे इस बार गिरावट आने पर खरीदारी कर सकते हैं। अगस्त डिलीवरी के लिए एमसीएक्स पर तांबे का भाव सोमवार से 6 फीसदी बढ़कर बुधवार को इंट्रा डे स्तर पर 254.75 किलोग्राम तक पहुंच गय था। इस दौरान एल्युमीनियम 5 फीसदी की बढ़त के साथ 79.60 किलोग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) के मजबूत संकेतों से प्रभावित हुए हैं, जिसमें मंगलवार को तांबा 5,045 डॉलर प्रति टन पर बंद हुआ था। यह भाव एक दिन पहले बंद हुए भाव से 150 डॉलर ज्यादा है। वहीं एल्युमीनियम 44 डॉलर बढ़कर 1605 डॉलर प्रति टन पर बंद हुआ था। कमोडिटी डेरिवेटिव और फॉरेक्स रिसर्च फर्म कॉमट्रेंड्ज के त्यागराजन ने कॉपर कॉन्ट्रैक्ट 245 रुपए पर खरीदने की सलाह दी, जिसका टारगेट अगले दो हफ्ते से एक महीने के बीच 285 रुपए है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें