कुल पेज दृश्य

14 जुलाई 2009

कोच्चि में चाय की ई-नीलामी आज से

कोच्चि July 13, 2009
चाय बोर्ड कोच्चि में 14 जुलाई से शत प्रतिशत चाय की ई-नीलामी शुरू करेगा। केरल के उच्च न्यायालय ने इस महीने की 7 तारीख को चाय बोर्ड को यह आदेश दिया था।
मंगलवार से महीन चाय की ई-नीलामी और अगले दिन पत्ती वाले चाय की ई-नीलामी शुरू होगी। चाय बोर्ड के सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अधिवक्ता आयोग की सिफारिशों से जुड़े रिर्पोट के मुताबिक ही अमल किया जा रहा है और ई-नीलामी में जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा उसे भी अपग्रेड किया जा रहा है।
बोर्ड ने यह नई व्यवस्था एक महीने से पहले से ही शुरू किया था। लेकिन इसका खरीदारों और विक्रेताओं ने विरोध किया और ट्रेडिंग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया। ई-नीलामी के लिए एनएसई-आईटी ने जो सॉफ्टवेयर बनाया था वह कारोबार करने के लिहाज से ज्यादा जटिल और भरमाने वाला था।
कोच्चि के चाय खरीदार संघ (टीबीए) ने उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई ताकि ट्रेडिंग बेहतर तरीके से हो सके। केरल उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिवक्ता आयोग की सिफारिशों से जुड़ी रिर्पोट पर अमल करते हुए चाय बोर्ड को फिर से ई-नीलामी शुरू करने के लिए कहा।
न्यायाधीश वी गिरी ने भी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड को नई ट्रेडिंग व्यवस्था में खामियों को ढूंढने के लिए निर्देश दिया है। ई-नीलामी की व्यवस्था में अगर कोई खामी नजर आती है तो न्यायाधीश ने टीबीए को निर्देश दिया है याचिकाकर्ता न्यायालय में आ सकता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: