कुल पेज दृश्य

14 जुलाई 2009

देश में 267.21 अरब टन कोयले का अनुमानित भंडार

नई दिल्ली July 13, 2009
सरकार ने कहा कि देश में 267.21 अरब टन कोयला संसाधनों के संचय का अनुमान लगाया गया है।
कोयला राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राज्यसभा को बताया कि भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण कोयला खान योजना एवं अभिकल्पन संस्थान तथा भारतीय खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड भारतीय कोयले के भूगर्भीय भंडारों की इन्वेंटरी की मात्रा का पता लगने के लिए सर्वेक्षण किया गया है।
उन्होंने एस एस अहलूवालिया के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि झारखंड में एक अप्रैल 2009 की स्थिति के अनुसार किए गए कोयला अन्वेषण से 76.712 अरब टन कोयला संसाधनों का अनुमान लगाया गया है।
बाद में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बताया, ''घरेलू बाजार में कोयला की कीमत अंतरराष्ट्रीय भाव के मुकाबले काफी कम है। हम संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद कीमत बढ़ाने का मुद्दा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास ले जाएंगे। '' वर्तमान में कोयले की कीमत अंतरराष्ट्रीय भाव के मुकाबले एक तिहाई पर है।
ईबीपी योजना 16 राज्यों में चालू
सरकार ने कहा कि पेट्रोल में पांच प्रतिशत एथेनाल मिश्रण की योजना का कार्यान्वयन 16 राज्यों में हो रहा है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यसभा को बताया कि वर्तमान में एथेनाल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए पता लगाए गए 20 राज्यों और चार संघशासित प्रदेशों में से 16 राज्यों और तीन संघशासित प्रदेशों में पांच प्रतिशत ईबीपी कार्यक्रम कार्यान्वित किया जा रहा है।
केजी डी-6 से गैस प्रवाह चालू
कृष्णा गोदावरी 6 क्षेत्र से गैस का प्रवाह प्रारंभ हो गया है। जितिन प्रसाद ने बताया कि केजी डी 6 ब्लाक से गैस का वर्तमान उतदन 31 मिलियन मानक घन मीटर प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि यह गैस विक्रेता और क्रेता के बीच होने वाले गैस बिक्री करारों के अनुसार बेची जा रही है।
नेल्प 8 में 70 ब्लाकों का प्रस्ताव
नई उत्खनन लाइसेंसिंग नीति (नेल्प) के आठवें दौर में 70 ब्लाकों का प्रस्ताव किया गया है। जितिन प्रसाद ने बताया कि नेल्प 8 के तहत जो 70 ब्लॉक होंगे उनमें से 24 गहरे समुद्री ब्लाक 28 उथले समुद्री ब्लॉक और 18 जमीनी ब्लॉक होंगे।
कम नहीं हुआ तेल आयात बिल
सरकार ने आज इस बात से इनकार किया कि कच्चे तेल के मूल्यों में कमी के कारण देश का तेल आयात बिल कम हुआ है। जितिन प्रसाद ने राज्यसभा को बताया कि 2007-08 के दौरान कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के संबंध में भारत का तेल आयात बिल 3,33,699 करोड़ रुपये था। 2008-09 के दौरान आयात बिल 4,02,780 करोड़ रुपये हो गया।
पांच खानों का सर्वे इसी माह पूरा होगा
सरकार आंध्रप्रदेश के अनंतपुर वन संभाग में लौह अयस्क की पांच खदानों की सीमाएं तय करने के लिए इसी माह एक सर्वे पूरा कर लेगी ताकि अवैध खनन का विवाद हल किया जा सके।
राज्यसभा में वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने एम वी मैसूरा रेड्डी के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय खनिज उद्योग परिसंघ (एफआईएमआई) ने सितंबर 2008 में शिकायत की थी कि ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी लिमिटेड ने बड़े पैमाने पर अवैध खुदाई कर वन (संरक्षण) अधिनियम 1980 का उल्लंघन किया है।
ताप विद्युत केंद्रों में ईंधन की समस्या
सरकार ने कहा कि देश के ताप विद्युत केंद्रों में कोयला की आपूर्ति संतोषप्रद नहीं है जिसकी वजह से बिजली की समस्या उठ रही है।
मोहम्मद अली खान द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में विद्युत राज्यमंत्री भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि 6 जुलाई 2009 की स्थिति के अनुसार केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा दैनंदिन आधार पर निगरानी में रखे गए कुल 78 कोयला आधारित यूटिलिटी ताप विद्युत केंद्रों में से 31 विद्युत केंद्रों की स्थिति नाजुक थी, जिनमें 7 दिनों से कम का कोयला का स्टॉक था।
उन्होंने बतायाकि इनमें से 10 विद्युत केंद्रों की स्थिति बहुत ही नाजुक थी, जिनमें 4 दिनों से कम का कोयले का स्टॉक था।
पंजाब में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां
सरकार ने बताया कि पंजाब में सरकार की मंजूरी के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से जुड़े प्रस्तावों के साथ विद्यमान इकाइयों के विस्तार हेतु 159 प्रस्ताव कार्रवाई के विभिन्न चरणों में हैं।
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोधकांत सहाय ने बताया कि बेकरी उत्पाद, फल और सब्जी प्रसंस्करण, दूध प्रसंस्करण, अनाज मिलिंग क्षेत्र में पंजाब में स्थित वर्तमान खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों के विस्तार, नई यूनिटों की स्थापना के लिए कार्रवाई चल रही है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: