02 जुलाई 2009
खाद्य उत्पादों की बढ़ती कीमतों पर चिंता
नयी दिल्ली। खाद्य उत्पादों की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इससे सभी वर्गों का विकास और गरीबी उन्मूलन का सरकार का एजेन्डा प्रभावित हो सकता है।बजट पूर्व संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि खाद्य उत्पादों की बढ़ती महंगाई से सभी वर्गों का विकास विशेषकर गरीबी उन्मूलन का प्रयास प्रभावित हो सकता है।तेरह जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति शून्य से नीचे 1.14 फीसद रही, जबकि इससे पूर्व सप्ताह में यह शून्य से नीचे 1.61 फीसद थी।हालांकि थोक मूल्य सूचकांक के खाद्य उप.सूचकांक के मुताबिक खाद्य उत्पादों की कीमतें काफी उंची रहीं।सर्वेक्षण के मुताबिक, खाद्यान्न, फल एवं सब्जियां, अन्य खाद्य वस्तुएं, चीनी और नमक के दाम अक्तूबर, 2008 से दहाई अंक में बढ़ रहे हैं। (Samay)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें