कुल पेज दृश्य

02 जुलाई 2009

आर्थिक समीक्षा 2008-09 : तीन वर्षो में कृषि ऋण दोगुना हुआ

नई दिल्ली वर्ष 2008-09 के दौरान सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित सभी बैंकों ने 2,64,455 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए,जबकि लक्ष्य 2,80,00 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने का था।इस प्रकार ऋण वितरण के क्षेत्र में 94.4 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। वित्त मंत्री ने 18 जून 2004 को कृषि क्षेत्र को मिलने वाले ऋण का प्रवाह तीन वर्ष में दोगुना करने की घोषणा की थी। वर्ष 2007-08 तक इन तीन वर्षो में हर वर्ष बैंकों ने लक्ष्य से अधिक ऋण वितरित किए।वर्ष 2008-09 के दौरान (फरवरी 2009 तक) कुल 26,828 करोड़ रुपये की सीमा वाले 47.26 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। 1998-99 में योजना के प्रारंभ से लेकर 28 फरवरी 2009 तक कुल आठ करोड़ आठ लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना के तहत सरकार ने वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा सहकारी ऋणदाता संस्थाओं को प्रथम किस्त के रूप में 25,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए। इसमें से 17,500 करोड़ रुपये क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा सहकारी संस्थाओं को अस्थाई नकद सहायता के रूप में उपलब्ध कराए गए जबकि 7,500 करोड़ रुपये वाणिज्यिक बैंकों को उपलब्ध कराए गए। (Samay)

कोई टिप्पणी नहीं: