मुंबई July 17, 2009
कच्चे तेल के भाव में शुक्रवार की सुबह नरमी का रुख देखा गया। मुनाफावसूली से न्यूयॉर्क के मुख्य सौदा लाइट स्वीट क्रूड के अगस्त अनुबंध में 44 सेंट की कमी हुई और यह गिरकर 61.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया। ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड के सितंबर अनुबंध में भी 71 सेंट की कमी हुई है और यह 63.30 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बाजार में तेजी आने की संभावना के बावजूद बाजार में कमजोरी का रुख है। (BS Hindi)
17 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें