कुल पेज दृश्य

17 जुलाई 2009

बारिश से कपास को जीवनदान

अहमदाबाद July 15, 2009
कपास की खेती करने वाले किसानों को लंबे तनाव के बाद थोड़ी खुशियां मिली हैं।
हल्की फुहारें पड़ने के बाद लंबे समय तक बारिश नहीं हुई थी, लेकिन उत्तरी गुजरात में हुई बारिश से कपास की खेती को नया जीवन मिला है।
कपास की बुआई का काम गुजरात में जून की शुरुआत से ही शुरू हो गया था। लेकिन 7 जुलाई तक गुजरात में केवल 10.86 लाख हेक्टेयर जमीन में ही कपास की बुआई हो सकी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 18.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई हुई थी।
अहमदाबाद स्थित अरुण दलाल ऐंड कंपनी के मालिक अरुण दलाल ने कहा कि पिछले दो दिनों में उत्तरी गुजरात में बारिश हुई है। इसकी वजह से बुआई का परिदृष्य इस इलाके में बदल गया।
उन्होंने कहा, 'उत्तरी गुजरात में 5 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई हुई है। अन्य इलाकों में 3-4 लाख हेक्टेयर जमीन पर कपास की बुआई हुई, लेकिन डर था कि बारिश न होने से फसल बर्बाद हो जाएगी। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: