कुल पेज दृश्य

15 जुलाई 2009

जून में खाद्य तेलों का आयात 31 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली. जून महीने में देश में खाद्य तेलों के आयात में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू बाजारों में आवक के मुकाबले मांग कमजोर रहने से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आई है। पिछले दो महीनों के दौरान आयातित तेलों की कीमतों में करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में माना यह जा रहा है कि आगामी महीनों के दौरान खाद्य तेलों के आयात में कमी आ सकती है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून में 780,679 टन खाद्य तेलों का आयात हो चुका है जो पिछले साल की समान अवधि के 593,730 टन के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है। मई महीने में देश में 7.51 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था जबकि पिछले साल मई में 3.61 लाख टन का आयात हुआ था। अत: मई महीने में आयात में 108 फीसदी का भारी इजाफा हुआ था। चालू तेल वर्ष के पहले आठ महीनों (नवंबर से जून) के दौरान देश में 58.23 लाख टन खाद्य तेलों का रिकार्ड आयात हो चुका है। इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान अवधि में 35.67 लाख टन का आयात हुआ था। दिल्ली वेजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि खाद्य तेलों की कमजोर मांग और आयातित तेलों के भावों में गिरावट के कारण आगामी महीनों में आयात में कमी आ सकती है। आयातित तेलों पर शुल्क लगने की संभावना के कारण ही आयातकों ने भारी मात्रा में आयात किया है लेकिन सरकार ने आयात पर शुल्क नहीं लगाया। जिससे आयातकों की बिकवाली बढने लगी है। सूत्रों के अनुसार इस समय बंदरगाहों पर करीब सात-आठ लाख टन खाद्य तेलों का स्टॉक जमा हो चुका है। एसईए के मुताबिक दूसरे तिलहन उत्पादक देशों में मौसम फसल के अनुकूल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। हाजिर में मांग कमजोर होने से भारत में भी आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में मई के मुकाबले चालू महीने में करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। मई महीने में आरबीडी पामोलीन के भाव भारतीय बंदरगाह पर 851 डॉलर प्रति टन थे जबकि 10 जुलाई को इसके भाव घटकर 655 डॉलर प्रति टन रह गए। इसी तरह से क्रूड पाम तेल के भाव मई महीने में 794 डॉलर प्रति टन थे जोकि 10 जुलाई को घटकर 600 डॉलर प्रति टन रह गए। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: