18 जुलाई 2009
फिलीपींस का रॉ शुगर निर्यात 28% बढ़ने का अनुमान
डो जोंस मनीला. फिलीपींस में एक अक्टूबर से शुरू होने वाले नए चीनी वर्ष के दौरान रॉ शुगर के निर्यात में करीब 28 फीसदी का इजाफा हो सकता है। जानकारों के मुताबिक इस दौरान वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने से करीब 287,000 टन रॉ शुगर निर्यात होने का अनुमान है। शुगर रेग्यूलेटरी एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख रैफील कॉस्क्योल्यूडेला के मुताबिक अमेरिकी निर्यात कोटा करीब 137,000 टन होने से निर्यात बढ़ेगा।उन्होंने बताया कि यहां से दूसरे देशों को भी 150,000 टन रॉ शुगर का निर्यात होने की उम्मीद है। ब्राजील और थाईलैंड से निर्यात घटने से वैश्विक बाजार में चीनी की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। लिहाजा फिलीपींस को बेहतर बाजार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस समय वैश्विक बाजार में फिलीपींस से करीब एक लाख से और डेढ़ लाख टन चीनी की सप्लाई हो सकती है। लेकिन इसके लिए बेहतर मांग और भाव का होना बेहद जरूरी है। मौजूदा समय में भारत और इंडोनेशिया की खरीदारों की पूछ-परख जारी है। चालू सीजन के दौरान यहां से करीब 224,000 टन रॉ शुगर का निर्यात होने की संभावना है। जिसमें से करीब 137,000 टन रॉ शुगर अमेरिका को निर्यात हुआ है। शेष में से 58,000 टन जापान को और 13,000 टन रॉ शुगर इंडोनेशिया को निर्यात हुई है। हालांकि चालू सीजन के दौरान फिलीपींस में भी रॉ शुगर के उत्पादन में करीब 14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले सीजन के दौरान यहां पर करीब 20.9 लाख टन रॉ शुगर का उत्पादन हुआ था। हालांकि आगामी सीजन के दौरान उत्पादन में करीब पांच फीसदी का इजाफा होने की संभावना है। सरकारी अनुमान के मुताबिक इस दौरान यहां रॉ शुगर के उत्पादन का स्तर करीब 22 लाख रह सकता है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें