कुल पेज दृश्य

08 दिसंबर 2009

हड़ताल कर सकती हैं चावल मिलें

रायपुर December 07, 2009
छत्तीसगढ़ की चावल मिलें हड़ताल पर जाने की योजना बना रही है। मिल मालिक राज्य सरकार से उबले हुए और कच्चे चावल की कुटाई की दरों (कस्टम मिलिंग रेट) में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि मिल मालिकों ने फैसला किया है कि अगर सरकार दरों को पुनरीक्षित नहीं करती तो वे 13 दिसंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे। एसोसिएशन ने इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी मांगें रखी हैं।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 8 साल से दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके बदले 2008-09 धान वर्ष में कीमतों में कमी की गई। 2001 में कस्टम मिलिंग रेट 40 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे 2008-09 में घटाकर 35 रुपये कर दिया गया।
पिछले 8 साल में मजदूरी, परिवहन खर्च और उपकरणों की लागत में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कस्टम मिलिंग में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। बैठक में मिल मालिकों ने कहा कि अगर सरकार इस सिलसिले में कोई फैसला नहीं लेती है तो 13 दिसंबर से राज्य की सभी 14,00 मिलों में हड़ताल हो जाएगी। (BS हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: