01 दिसंबर 2009
उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें और ज्यादा गन्ना मूल्य देने को राजी
उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें किसानों से 200-205 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गन्ना खरीदने को राजी हो गई हैं। ये कीमत पहले तय किए गए दाम से 10 रुपये और राज्य सरकार द्वारा तय किए गए राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) से 35 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है। इन भाव से 200 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य की किसानों की मांग पूरी हो जाएगी।दाम पर बात बनने के बाद आखिरकार अब मिलों में गन्ना पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 93 प्राइवेट मिलें हैं तथा करीब 70 मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है। हालांकि उद्योग विभाग के सूत्रों का कहना है कि अभी तक राज्य में मात्र 48-50 मिलों में ही पेराई आरंभ हुई है और इनमें भी गन्ने की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गन्ने की कीमतों को लेकर पिछले दो महीने से चला आ रहा गतिरोध भी अब समाप्त होने की उम्मीद बन गई है। चालू पेराई सीजन के लिए उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने गन्ने का एसएपी 162।50 रुपये से 170 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है लेकिन किसान 200 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की मांग कर रहे थे। पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड और हरियाणा की चीनी मिलें किसानों से 200-225 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीद कर रही हैं। पिछले दो साल से गन्ने की बुवाई में भारी कमी के कारण भारत को ऊंचे भाव पर विदेशों से चीनी का आयात करना पड़ रहा है। नए पेराई सीजन में भी देश में चीनी का उत्पादन 160 लाख टन ही होने की संभावना है जबकि पिछले साल भी 150 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। पिछले साल नए पेराई सीजन के समय चीनी का लगभग 100 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था लेकिन चालू सीजन में बकाया स्टॉक भी न के बराबर है। ऐसे में चालू सीजन में चीनी का आयात पिछले साल से भी ज्यादा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार अभी तक 50 लाख टन रॉ-शुगर (गैर-रिफाइंड चीनी) और 9.66 लाख टन व्हाइट शुगर के आयात सौदे किये जा चुके हैं। देश में चीनी की सालाना खपत 225 लाख टन होने की है। चीनी की एक्स-फैक्ट्री कीमतें सोमवार को 3300-3450 रुपये और दिल्ली थोक बाजार में 3550 रुपये प्रति क्विंटल रही। पिछले आठ-दस दिनों में इसकी कीमतों में करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है।संसद में गन्ना मूल्य पर विधेयक इसी सप्ताह नई दिल्ली। संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि केंद्र सरकार गन्ना मूल्य से संबंधित विधेयक इसी सप्ताह संसद में पेश करना चाहती है। नए विधेयक में गन्ने का भाव 107.76 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 129.84 रुपये करने का प्रस्ताव है। वहीं, घरेलू मांग और चीनी की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने ड्यूटी फ्री चीनी आयात की समय सीमा बढ़ाकर चालू वित्त वर्ष के आखिर यानी मार्च 2010 तक कर दी है। अप्रैल में सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनियों को ड्यूटी फ्री चीनी आयात की इजाजत दी थी, लेकिन आयात की 10 लाख टन उच्च सीमा तय कर दी थी। बाद में आयात की मात्रा संबंधी प्रतिबंध भी हटा लिया गया था। उसके बाद निजी कंपनियों को भी ड्यूटी फ्री चीनी आयात की अनुमति दे दी गई थी। अब 27 नवंबर को जारी अधिसूचना में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा है कि कारोबारी बिना किसी नियंत्रण के शुल्क मुक्त चीनी आयात वित्त वर्ष के अंत तक जारी रख सकते हैं। (प्रेट्र) (बिज़नस भास्कर...आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें