मुंबई December 16, 2009
एशिया के बाजारों में कच्चे तेल के भाव आज तकरीबन स्थिर हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारी फिलहाल इंतजार करो और देखो की मुद्रा में हैं।बहरहाल न्यूयार्क प्रमुख वायदा अनुबंध के तहत लाइट स्वीट क्रूड की जनवरी डेलिवरी आज लगभग कल के ही स्तर पर 70।69 डॉलर प्रति बैरल रहा। हालांकि ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की जनवरी डेलिवरी 16 सेंट चढ़कर 72.05 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चला गया। (बीएस हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें