कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2009

एक साल में बेसमेटल के दाम औसतन 60 फीसदी बढ़े

आर्थिक हालात सुधरने के कारण साल भर में बेसमेटल की कीमतों में करीब 60 फीसदी का इजाफा है। इस दौरान कॉपर और लेड के मूल्य दोगुने हो गए हैं। जानकारों के मुताबिक अगले साल बेसमेटल की मांग और सुधरने की संभावना है। लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में चालू वर्ष के दौरान अब तक कॉपर के दाम 3071 डॉलर से बढ़कर 6800 डॉलर प्रति टन, अल्यूमीनियम के दाम 1492 डॉलर से बढ़कर 2204 डॉलर प्रति टन, निकिल के दाम 12,710 डॉलर से बढ़कर 16,730 डॉलर प्रति टन और लेड के दाम इस दौरान 1040 डॉलर से 2294 डॉलर प्रति टन हो चुके हैं। वहीं घरेलू बाजार में कॉपर के दाम 150 रुपये से बढ़कर 323 रुपये प्रति किलो, अल्यूमीनियम के दाम 70 रुपये से बढ़कर 104 रुपये, निकिल के दाम 523 रुपये से बढ़कर 791 रुपये और लेड के दाम बढ़कर 46 रुपये से बढ़कर 109 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। मेटल कारोबारी सुरेशचंद गुप्ता ने बिजनेस भास्कर को बताया कि बेसमेटल की औद्योगिक मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं एंजिल ब्रोकिंग के मेटल विश्लेषक अनुज गुप्ता ने बताया कि चीन, भारत, अमेरिका सहित कई देशों के आर्थिक मंदी से उबरने की वजह से बेसमेटल की मांग बढ़ी है। उनके मुताबिक चीन द्वारा कॉपर का अधिक आयात करने के कारण इसके दाम दोगुने से भी अधिक बढ़े हैं। यही हाल लेड के मामले में है। दुनिया भर में ऑटो सेक्टर की बिक्री बढ़ने की वजह से लेड की कीमतें भी दोगुने से अधिक बढ़ी है। दरअसल लेड का उपयोग बैटरी में किया जाता हैं। वर्ष 2009 के दौरान कॉपर और लेड को छोड़कर अन्य धातुओं के उत्पादन गिरावट आई है। इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप (आईसीएसजी) के मुताबिक वर्ष 2009 में पिछले साल के मुकाबले कॉपर का माइनिंग उत्पादन 2।90 फीसदी बढ़कर 158 लाख टन और लेड का उत्पादन तीन फीसदी बढ़कर 89.1 लाख टन होने का अनुमान हैं। इंटरनेशनल निकिल स्टडी ग्रुप के अनुसार पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष में उत्पादन 6 फीसदी घटकर 12.21 लाख टन रह सकता हैं। अल्यूमीनियम के उत्पादन में 10 फीसदी तक की गिरावट आने का अनुमान है। सुधरते वैश्विक आर्थिक हालात से अगले साल बेसमेटल के उत्पादन और खपत में बढ़ोतरी के आसार हैं। अगले कॉपर उत्पादन 6.67 फीसदी बढ़ने, वैश्विक रिफाइंड निकिल का उत्पादन 12 फीसदी और खपत 11 फीसदी और लेड का उत्पादन 7.2 फीसदी और खपत करीब 7 फीसदी बढ़ सकती है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: