कुल पेज दृश्य

08 सितंबर 2009

उत्पादन में सुधार से चाय के दाम इस महीने आठ फीसदी तक गिर

पिछले कई माह से चाय के दामों में आ रही तेजी उत्पादन सुधरने के बाद थम गई है और उपभोक्ताओं को राहत मिलने लगी है। चाय का उत्पादन बढ़ने से इसकी कीमतों में नरमी आने लगी है। पिछले माह के मुकाबले इसके दाम आठ फीसदी तक घट चुके हैं। जानकारों के मुताबिक आने वाले महीनों में भी चाय के दाम और घट सकते हैं।भारतीय चाय बोर्ड के अनुसार जून के मुकाबले जुलाई में चाय का उत्पादन छह फीसदी बढ़ा है। इस दौरान करीब 12।6 करोड़ किलो चाय पैदा हुई। जून में भी चाय उत्पादन मई के मुकाबले 65 फीसदी बढ़ा था। हालांकि पिछले साल की जुलाई के मुकाबले चाय उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। इंडियन टी एसोसिएशन के अधिकारी कमल वाहिदी के अनुसार चाय उत्पादन का पीक सीजन शुरू होने की वजह से इसके उत्पादन में सुधार हो रहा है। इस वजह से चाय के मूल्यों में भी गिरावट आई है। कोलकाता स्थित नीलामी केंद्र में लीफ चाय के दाम 130.26 रुपये से घटकर 120.93 रुपये प्रति किलो, गुवाहाटी नीलामी केंद्र में 125.71 रुपये से घटकर 112.08 रुपये प्रति किलो, सिलीगुडी नीलामी केंद्र में 116.34 रुपये से घटकर 105.19 रुपये प्रति किलो कुन्नूर नीलामी केंद्र में इसके दाम 78.17 रुपये से घटकर 69.64 रुपये प्रति किलो रह गए। वहीं चाय का औसत नीलामी भाव 115.43 रुपये प्रति किलो से कम होकर 107.93 रुपये प्रति किलो रह गया है। राष्टीय राजधानी दिल्ली के चाय बाजार में असम चाय 130-140 रुपये, सिलीगुडी 120-125 रुपये और साउथ चाय के दाम 95-100 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। दिल्ली के चाय कारोबारी राकेश तायल के अनुसार चाय उत्पादन सुधरने से चाय के मूल्यों आ रही तेजी थम चुकी हैं। हालांकि दिल्ली में अभी भाव गिरे भी नहीं हैं जानकारों के अनुसार आने वाले महीनों में इसके मूल्यों में और गिरावट आ सकती है। इस बारे में कमल वाहिदी का कहना है कि अक्टूबर माह से इसकी कीमतों में और गिरावट की संभावना है लेकिन यह गिरावट काफी हद तक सितंबर-अक्टूबर के दौरान चाय की पैदावार पर निर्भर करेगी। आगे भी चाय के उत्पादन में सुधार होने की संभावना है। पहले मौसम कमजोर होने के कारण चाय के उत्पादन में भारी गिरावट आई थी, लेकिन मौसम सुधरने से उत्पादन बढ़ने लगा है। जानकारों के अनुसार अगस्त माह के दौरान चाय की पैदावार में 10 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार जुलाई के दौरान असम में 7.19 करोड़ किलो, पश्चिम बंगाल में 3.82 करोड़ किलो सहित पूरे उत्तर भारत में 10.64 करोड़ किलो चाय पैदा हुई। जून माह के दौरान यह आंकडा़ 9.18 करोड़ किलो था। वहीं दक्षिण भारत में जुलाई में 2.05 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: