04 सितंबर 2009
सितंबर के लिए 20.45 लाख टन चीनी का कोटा जारी
केंद्र सरकार ने सितंबर महीने के लिए 20.45 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। त्यौहारी मांग को देखते हुए सरकार ने अगस्त के मुकाबले सितंबर के कोटे में बढ़ोतरी की है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सितंबर के लिए सामान्य कोटा 14 लाख टन, लेवी चीनी 2.11 लाख टन, बफर स्टॉक की 1.34 लाख टन चीनी और तीन लाख टन आयातित चीनी (दो लाख टन रॉ-शुगर से तैयार और एक लाख टन व्हाइट शुगर) जारी की गई है। अगस्त में सरकार ने 16.5 लाख टन और जुलाई में 14.9 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया था।केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि चीनी मिलें सितंबर महीने से पाक्षिक आधार पर फ्री सेल कोटे की बिक्री करेंगी। चीनी मिलें मासिक कोटे को पाक्षिक आधार पर दो समान किस्तों में जारी करेंगी। इसके अलावा मिलों को हर पखवाड़े हुई वास्तविक बिक्री और उठान की जानकारी केंद्र सरकार को अगले सात दिन में देनी होगी। हर महीने की 15 तारीख तक की बिक्री की सूचना 22 तारीख तक और महीने के आखिर तक की जानकारी अगले महीने की सात तारीख तक देनी होगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने रॉ शुगर (गैर रिफाइंड चीनी) को रिफाइंड करने की समय सीमा को तीन महीने से घटाकर एक महीना कर दिया है।मिलों द्वारा अगस्त माह आयातित रॉ शुगर की चीनी 31 अक्टूबर के बजाय 30 सितंबर तक बाजार में बेचनी होगी। चीनी की कीमतों को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार सभी उपाय कर रही है लेकिन मांग और सप्लाई में भारी अंतर होने के कारण कीमतें तेज ही बनी हुई है। घरेलू उत्पादन में भारी कमी आने की आशंका तो है ही, साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के दाम रिकार्ड स्तर पर चल रहे हैं। नए सीजन में देश में चीनी का उत्पादन 150 लाख टन होने की संभावना है जबकि इस समय आईसीई एक्सचेंज में चीनी के भाव 23.60 सेंट प्रति पाउंड चल रहे हैं। इसलिए नया सीजन शुरू होने के बाद भी उपभोक्ताओं को चीनी की ऊंची कीमतें ही चुकानी पड़ेगी। गुरुवार को दिल्ली थोक बाजार में चीनी के भाव 3150 रुपये और उत्तर प्रदेश में एक्स-फैक्ट्री भाव 3050 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। कोटे में बढ़ोतरी से मौजूदा भावों में आंशिक गिरावट की संभावना है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें