नई दिल्ली: पांच दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 40 रुपए की गिरावट देखने को मिली, लेकिन स्टॉक मार्केट में तेजी रहने के कारण कीमतें 15,000 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास बनी रहीं। स्टैंडर्ड गोल्ड और आभूषण, दोनों में 40-40 रुपए की गिरावट आई और वे क्रमश: 15,000 तथा 14,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। चांदी में 30 रुपए की गिरावट आई और वह 22,020 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी तैयार भी 30 रुपए गिरकर 22,020 रुपए पर हो गई। ट्रेडरों से समर्थन न मिलने के कारण चांदी की साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 50 रुपए गिरकर 21,870 रुपए प्रति किलोग्राम पर रहे। खरीदारी वाले चांदी सिक्कों की कीमत 100 रुपए गिरकर 29,200 रुपए पर पहुंच गई जबकि बिक्री के लिए कीमत गिरकर 29,300 रुपए पर पहुंच गई।
स्टैंडर्ड गोल्ड और आर्नामेंट्स, दोनों में 40-40 रुपए की गिरावट आई और वे क्रमश: 15,000 व 14,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। सॉवरेन की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं आया और वे 12,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बने रहे। वैश्विक मार्केट में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। इस कारण घरेलू बाजार में भी ट्रेडरों, स्टॉकिस्टों और ज्वेलरी निर्माताओं ने खरीदारी नहीं की। उन्हें उम्मीद है कि कीमतें अपने उच्चतम स्तर से जल्द नीचे आएंगी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार को डॉलर में मजबूती आई, इससे वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग में कमी दर्ज की गई, परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि दूसरे बाजारों में भी कीमती धातुओं के ऊपर डॉलर का दबाव बना रहा। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में तेजी से ट्रेडरों ने फंड को इक्विटी मार्केट में लगाया। (ET Hindi)
18 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें