कुल पेज दृश्य

09 जुलाई 2009

समुद्री खाद्य निर्यात ने बनाया नया रिकॉर्ड

कोच्चि July 08, 2009
भारत के समुद्री खाद्य निर्यात के इतिहास में पहली बार कुल निर्यात बढ़कर 85,00 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है।
2008-09 में कुल निर्यात 9592.08 करोड़ रुपये रहा। निर्यात की कुल मात्रा 602,386 टन पर पहुंच गई, जो केवल 2006-07 में निर्यात की कुल मात्रा 612,641 टन से कुछ कम है।
निर्यात में होने वाली बढ़ोतरी इसलिए महत्वपूर्ण है कि वैश्विक आर्थिक मंदी के प्रभाव के चलते अमूमन निर्यात में कमी आई है। खासकर पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में निर्यात पर बहुत ज्यादा असर पड़ा था। मात्रा के लिहाज 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: