कुल पेज दृश्य

09 जुलाई 2009

खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार: पवार

नई दिल्ली। देश में खाद्यान्न की कमी की आशंका को खारिज करते हुए कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि देश के पास एक साल से अधिक समय के लिए खाद्यान्न का भंडार है। पवार ने महाराष्ट्र के सांसदों की बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, हमारे पास 13 माह के लिए खाद्यान्न का भंडार है। यह बैठक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बुलाई थी।
कृषि मंत्री ने कहा कि देश के पास करीब 2.5 करोड़ टन गेहूं और 3.06 करोड़ टन चावल का भंडार है, जो 13 माह तक चल सकता है। पवार ने कहा, हमारे पास और खाद्यान्न का भंडारण करने के लिए जगह ही नहीं है।
पवार ने कहा कि उन्हें मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। (Jagran)

कोई टिप्पणी नहीं: