भुवनेश्वर July 17, 2009
स्टील की वैश्विक मांग में 2009 में आई कमी की वजह से भारत का स्टील कारोबार करीब 15 प्रतिशत गिरा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकिंग कोल की कीमतों में 60 प्रतिशत तक की गिरावट के बावजूद घरेलू स्टील निर्माताओं के मुनाफे में भारी कमी आई है।
भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय स्टील उद्योग के 13 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इस क्षेत्र के दिग्गजों ने अपनी राय दी।
टाटा स्टील लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एचएम नेरुरकर ने कहा कि 2009 में स्टील की वैश्विक मांग में 15 प्रतिशत की कमी आई है, जिसका सीधा असर घरेलू उद्योग पर पड़ेगा। आर्थिक मंदी के चलते स्टील की खपत करने वाले उद्योगों में इसकी मांग घटी है। (BS Hindi)
17 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें