कुल पेज दृश्य

14 जुलाई 2009

बंपर स्टॉक होने के बावजूद गेहूं वायदा में तेजी का रुख

बंपर स्टॉक के बावजूद दुनिया भर में गेहूं की कीमतों में बढ़त हुई है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड समेत पूर एशियाई बाजारों में गेहूं वायदा मजबूती के साथ कारोबार किया। हालांकि इस दौरान आस्ट्रेलिया में पैदावार बढ़ने के की संभावना है। साथ ही भारत में गेहूं का बंपर स्टॉक है। पिछले सप्ताह मांग सप्लाई से जुड़ी यूएसडीए रिपोर्ट के इंतजार में वैव्श्रिक बाजार में गेहूं नरम रहा। ताजा यूएसडीए रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई के दौरान दुनिया भर में करीब 18.13 करोड़ टन गेहूं की उपलब्धता रहने का अनुमान है। एक महीने पहले इस अवधि के दौरान करीब 18.27 करोड़ टन गेहूं की उपलब्धता रहने का कयास लगाया गया था। हालांकि यह स्तर 2001-02 के मुकाबले काफी ज्यादा है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इतना स्टॉक का अनुमान पहले ही लगाया जा चुका था। लिहाजा इसका असर पहले ही बाजार पर दिख चुका है। इस बीच ई-सीबॉट जुलाई गेहूं वायदा 7.50 सेंट की तेजी के साथ करीब 4.99 डॉलर प्रति बुशल पर कारोबार करता देखा गया। इस दौरान भारत में भी गेहूं वायदा में तेजी आई है। एनसीडीईएक्स गेहूं जुलाई वायदा करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 1143.20 रुपये प्रति `िंटल पर कारोबार किया। अगस्त वायदा करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ 1,170 रुपये प्रति `िंटल रहा। इस दौरान ओपन इंट्रेस्ट में भी करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ। सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में गेहूं का स्टॉक होने के बावजूद भाव बढ़े हैं। जानकारों का मानना है कि देश के कई इलाकों में बारिश न होने से गेहूं की तेजी को बल मिला है। बरिश कम होने से अगले सीजन के दौरान गेहूं की पैदावार घट सकती है। इस बीच चीन में भी गेहं के हाजिर भाव में तेजी देखी गई। जानकारों का मानना है कि किसानों द्वारा आवक रोकने से यहां गेहूं की कीमतों में तेजी आई है। आने वाले दिनों में भाव बढ़ने की उम्मीद में किसानों ने गेहूं की आवक कम कर दी है। अलनीनो की वजह से दुनिया के कई देशों में गेहूं की फसल प्रभावित होने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में पैदावार यदि घटती है तो वैव्श्रिक बाजार में गेहूं की मांग बढ़ सकती है। हालांकि इस दौरान आस्ट्रेलिया में गेहूं की पैदावार में तगड़ा इजाफा होने की संभावना है। यहां उत्पादक इलाकों में अनुकूल मौसम की वजह से गेहूं के रकबा में तगड़ा इजाफा हुआ है। आस्ट्रेलिया दुनिया में प्रमुख गेहूं का निर्यातक देश है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: