03 जुलाई 2009
घटता कृषि उत्पादन चिंता की बात : आर्थिक सर्वे
गुरुवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में घटते कृषि उत्पादन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा गया है कि उत्पादकता में सुधार लाने के लिए नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता है इसके साथ ही कृषि से जुड़ी गतिविधियों और गैर-कृषि गतिविधियों को बढ़ाने की बात कही गई है।समीक्षा में ग्रामीण आधारभूत संरचना के विकास पर बल देते हुए कहा गया है कि ग्रामीण सड़कों के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे आवागामन में सुधार होगा, जिससे कृषि उत्पाद बाजार लाने में अधिक आसानी होगी।इसके अलावा सिंचाई क्षेत्र में निवेश तथा इसका आधुनिक प्रबंधन के क्षेत्र में नए सिरे से ध्यान देने की बात कही गई है। समीक्षा में लघु सिंचाई प्रणालियों और जल संभरण के विकास की पर्याप्त संभावनाएं बताते हुए कहा गया है कि इसे हासिल करने के लिए सहयोगी दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया गया है।समीक्षा में बाजार पर जोर देते हुए कहा गया है नई तकनीक की मदद से संचालित होने वाले बाजार की आधारभूत संरचना के विकास के अलावा भंडारण, कोल्ड चेन और हाजिर बाजार से कम उत्पादन के हालात पर काबू पाने में मदद मिलेगी।मीक्षा में किसानों के ऋण ढांचे को मजबूत करने की बात भी कही गई है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों की निरंतरता बनाए रखने पर बल देते हुए समीक्षा में कहा गया है कि कृषि इतर और गैर-कृषि कामकाज में तालमेल बढ़ाने पर बल दिया जाना चाहिए।किसानों को कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण, बागवानी, मछली पालन, मुर्गीपालन और गैर-कृषि ग्रामीण उद्यमों के विकास पर जोर दिया गया है। इसके अलावा कृषि के टिकाऊपन पर ध्यान देते हुए समीक्षा में भूक्षरण, जल निकासी, भूजल स्तर में कमी की समस्या पर ध्यान देने की जरूरत बताई गई है। (ND-TV Khabar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें