14 जुलाई 2009
विदेश में नरमी, पर घरेलू बाजार में सोना तेज
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तीन डॉलर की गिरावट के बावजूद दिल्ली सराफा बाजार में 215 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शीलचंद जैन ने बताया कि दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव बढ़कर 14,825 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट आने से भी सोने की तेजी को बल मिला है। उधर, विदेशी बाजार में सोने के दाम 912 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की बिकवाली से वह 909 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले पंद्रह दिनों में सोने की कीमतों में लगभग 31 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आ चुकी है। 30 जून को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 940 डॉलर प्रति औंस थे।गोयल ज्वैलर्स के वीके गोयल ने बताया कि गहनों की मांग तो कमजोर है, पर वायदा बाजार में खरीद बढ़ने से घरेलू बाजार में तेजी आई है। घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 21,550 रुपये प्रति किलो हो गए। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 12.65 डॉलर से घटकर 12.47 डॉलर प्रति औंस रह गए। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें