कुल पेज दृश्य

04 जुलाई 2009

जल्दी तैयार होने वाले धान की रोपाई करें किसान

रायपुर July 03, 2009
छत्तीसगढ़ में धान की खेती करने वाले किसानों को जल्दी तैयार होने वाली किस्मों की रोपाई की सलाह दी गई है।
ऐसा मानसून में हुई देरी की वजह से किया गया है, जिससे मध्य और देरी से तैयार होने वाली फसल की तुलना में कम समय में फसल तैयार हो सके। अगर किसान सरकार की यह सलाह मानते हैं तो राज्य द्वारा तय धान उत्पादन के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकेगा।
कृषि मंत्रालय के डिप्टी डॉयरेक्टर आरके चंद्रवंशी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से सलाह जारी की है कि वे कम समय में तैयार होने वाले धान की रोपाई करें, जिससे मानसून में होने वाली देरी की भरपाई की जा सके। सलाह में यह भी कहा गया है कि मानसून में देरी के बाद अक्टूबर महीने में भी नमी बनी रहने की संभावना है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: