मुंबई July 03, 2009
देश के तीन कमोडिटी एक्सचेंजों- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स), नैशनल मल्टी कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) और नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) ने जून महीने में 42.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसमें धातुओं और ऊर्जा की कीमतों ने विशेष भूमिका निभाई।
जून महीने में इन तीन कमोडिटी एक्सचेंजों में कुल 584,888.73 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि पिछले साल के समान महीने में कुल कारोबार 409,669.53 करोड़ रुपये था। इस कारोबार में एमसीएक्स की हिस्सेदारी 87.15 प्रतिशत रही, जिसने कुल 509,355.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
एमसीएक्स के कारोबार में पिछले साल के 358,121.66 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 42.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस एक्सचेंज ने हर क्षेत्र में बढ़त हासिल की है, जिसमें धातुएं, जिसमें गैर लौह धातुएं, लौह धातुएं और कीमती धातुओं के सौदे शामिल हैं।
धातु क्षेत्र में एमसीएक्स ने जून-09 में कुल 356,260.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसमें पिछले साल के समान महीने में हुए 240,244.31 करोड़ रुपये की तुलना में 48.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
पिछले साल मई महीने में तेल एवं गैस क्षेत्र में 116278.66 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कृषि जिंस में भी बहुत शानदार प्रदर्शन रहा, जहां 184.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने के कारोबार में कीमतें पिछले साल के 12190 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर जून -09 में 14580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।
प्रतिस्पर्धी एनसीडीईएक्स में हालांकि कारोबार में 2.69 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई है और इसका जून में कुल कारोबार 45,989.68 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले साल की समान अवधि में एक्सचेंज ने 47,263.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
धातुओं तथा तेल और गैस के कारोबार में एक्सचेंज का कारोबार क्रमश: 75.54 प्रतिशत और 40.87 प्रतिशत घटा। एक्सचेंज का धातुओं का कारोबार 3756.94 करोड़ रुपये से घटकर मई-09 में 918.93 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं अहमदाबाद के एक्सचेंज एनएमसीई का कारोबार जून 2008 में 4284.72 करोड़ रुपये रहा था, जिसमें 589.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और मई-09 में कारोबार बढ़कर 29543.79 करोड़ रुपये का हो गया है। कृषि जिंसों के कारोबार में 465.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें