नई दिल्ली July 05, 2009
देश का तंबाकू निर्यात मई में पिछले साल की तुलना में मूल्य के हिसाब से 38 प्रतिशत बढ़कर 333.20 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि इस दौरान मात्रा के हिसाब से निर्यात में मामूली गिरावट रही। तंबाकू बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मई 09 में निर्यात 19,705 टन रहा जबकि पिछले साल मई में 20,318 टन तंबाकू का निर्यात हुआ था।
बोर्ड के अध्यक्ष जे सुरेश बाबू ने कहा, 'विश्व बाजार में भारतीय तंबाकू की कीमत अच्छी मिलने से निर्यात आय बढ़ी है।' (BS Hindi)
06 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें