03 अगस्त 2010
गेहूं पर आयात शुल्क नहीं : पवार
सरकार अभी गेहूं के आयात पर शुल्क नहीं लगायेगी। देश में गेहूं का बंपर स्टाक मौजूद है लेकिन दक्षिण भारत की फ्लोर मिलें आस्ट्रेलिया और यूक्रेन से गेहूं का आयात कर रही हैं। आस्ट्रेलिया से आयातित गेहूं डयूरम क्वालिटी का है जबकि यूक्रेन से लाल गेहूं आ रहा है। उद्योग सूत्रों के अनुसार अभी तक करीब डेढ़ लाख टन गेहूं के आयात सौदे किए जा चुके हैं। केंद्रीय खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि जुलाई में अच्छी बारिश हुई है। इससे खरीफ फसलों का ज्यादा उत्पादन होगा। पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ से हुए नुकसान पर उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जलस्तर काफी नीचे चला गया था। इस बारिश से इन राज्यों में जलस्तर तो बढ़ेगा ही, रबी फसलों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि अगस्त के आखिर तक खाद्यान्न उत्पादन की तस्वीर साफ हो जायेगी। झारखंड में सामान्य से कम बारिश पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन अभी तक रिपोर्ट मिली नहीं है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अभी तक सामान्य से 47 फीसदी कम बारिश हुई है। पवार आज अर्जेंटिना के कृषि और पशुधन मंत्री जुलियन एंड्रेस से भी मिले। बैठक में दोनों देशों ने कृषि क्षेत्र के तकनीकी विकास और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कृषि और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों जैसे एग्रो इंडस्ट्रियल सेक्टर आदि में सहयोग करने पर सहमति जताई। (बिज़नस भास्कर...आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें