05 अगस्त 2010
कोकोनट निर्यात लक्ष्य 600 करोड़ रुपये
कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड (सीडीबी) ने वर्ष 2010-11 के दौरान 600 करोड़ रुपये के कोकोनट उत्पादों के निर्यात का लक्ष्य रखा है। बोर्ड की योजना विदेशी बाजारों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशनल गतिविधियां बढ़ाने की है। इसके लिए बोर्ड संभावित बाजारों में डेलीगेशन भेजने और मेलों और प्रदर्शनियों के माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ाने का प्रयास भी करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष सी। वी. आनंद ने कहा कि रूस, जर्मनी, अमेरिका और मध्य-पूर्व के देशों में कोकोनट उत्पादों का निर्यात बढ़ाने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा।कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड के अनुसार वर्ष 2009-10 के दौरान कोकोनट के निर्यात में 34.19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस वृद्धि के साथ वर्ष 2009-10 में 442.56 करोड़ रुपये के कोकोनट का निर्यात किया गया। जबकि वर्ष 2008-09 में लगभग 329.80 करोड़ रुपये के कोकोनट का निर्यात किया गया था। भारत बांग्लादेश, पाकिस्तान, सिंगापुर, युगांडा और मलेशिया जैसे देशों में कोकोनट का निर्यात करता है। जबकि कोकोनट ऑयल का निर्यात ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को किया जाता है। बोर्ड ने कोकोनट छाल और रेशे से बने उत्पादों के अलावा अन्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने के लिए पिछले साल अप्रैल में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन करने की अधिसूचना भी जारी की थी। इस काउंसिल का गठन केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किया गया था। बोर्ड देश के विभिन्न रिसर्च संस्थानों के साथ मिलकर के बाजार के हिसाब से नए उत्पाद बनाने का भी प्रयास कर रहा है। (बिज़नस भास्कर(
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें