मुंबई। शेयर बाजार नियामक सेबी को एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज [एमसीएक्स-एसएक्स] का भाग्य अगले माह 30 सितंबर तक तय करना है। मंगलवार को बंबई हाईकोर्ट ने यह निर्देश दिए। एक्सचेंज ने सेबी से शेयर कारोबार शुरू करने की अनुमति मांगी है। फिलहाल यहां सिर्फ मुद्रा वायदा कारोबार होता है। अगर एमसीएक्स-एसएक्स शुरू होता है तो यह देश का तीसरा राष्ट्रीय स्तर का एक्सचेंज होगा।
इससे पहले सेबी ने एमसीएक्स-एसक्स को उसके सभी नियमों का पालन करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया था। बात इस साल अप्रैल की है। तभी देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स ने अपना स्टॉक एक्सचेंज शुरू करने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद एमसीएक्स-एसएसक्स यह कहते हुए कोर्ट की शरण में पहुंच गया कि नियामक उसको ऐसा करने की अनुमति नहीं दे रहा है। बाजार नियामक का कहना है कि मंजूरी देने में उसे इसलिए देर हो रही है क्योंकि वह अखबारों की उन रिपोर्टो की जांच में जुटा हुआ है जिसमें एक्सचेंज पर आरोप लगाए गए हैं। एक्सचेंज पर आरोप है कि उसका करीब 17 बैंकों के साथ शेयर पुनर्खरीद [बाय बैक] समझौता है। ये सभी इस एक्सचेंज में शेयरहोल्डर हैं। (dainik jagaran)
11 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें