17 अगस्त 2010
दिवाली तक नहीं हो सकेगा चीनी का निर्यात
नई दिल्ली: चीनी मिलों को करीब 10 लाख टन चीनी का निर्यात करने के लिए दिवाली तक इंतजार करना पड़ सकता है। खाद्य मंत्रालय को त्यौहारी सीजन में चीनी की कीमतें बढ़ने की आशंका है। चीनी मिलों ने अग्रिम लाइसेंस स्कीम के तहत 2004-05 फसल वर्ष (अक्तूबर-सितंबर) में 20.75 लाख टन चीनी का आयात किया था, क्योंकि उस समय चीनी का उत्पादन घटा था। मिलों को इतनी ही मात्रा में चीनी मार्च 2011 तक निर्यात करना है। कुल आयातित चीनी में से अभी तक 9.67 लाख टन चीनी की निर्यात करनी है। हालांकि, मंत्रालय की ओर से निर्यात मंजूरी के बिना चीनी मिलें चीनी का निर्यात नहीं कर सकती हैं। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कुछ चीनी मिलों ने हमें संपर्क किया और निर्यात आदेश जारी करने की मांग की। लेकिन फिलहाल हम इसकी अनुमति नहीं दे सके क्योंकि अगले सत्र के लिए गन्ने की उपलब्धता एवं उत्पादन अनुमान अभी जारी होना बाकी है।' उन्होंने कहा कि दिवाली जैसे बड़े त्यौहारों के बाद मिलों की मांग पर विचार किया जा सकता है क्योंकि त्यौहारी सीजन में चीनी की खपत आमतौर पर बढ़ जाती है। (Ee T Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें