12 अगस्त 2010
त्यौहारी सीजन के बावजूद चीनी की बिकवाली हावी
त्यौहारी सीजन के बावजूद चीनी की कीमतों में गिरावट का रुख बना हुआ है। स्थानीय थोक बाजार में बुधवार को महाराष्ट्र की चीनी के भाव घटकर 2620-2625 रुपये और उत्तर प्रदेश की चीनी के भाव 2700-2750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। पिछले 15-20 दिनों में महाराष्ट्र की चीनी की कीमतों में करीब 300 रुपये और उत्तर प्रदेश की चीनी की कीमतों में 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। चीनी के थोक कारोबार सुधीर भालोटिया ने बताया कि औद्योगिक उपभोक्ताओं की खरीद हल्की है जबकि मिलों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जुलाई महीने में शुगर मिलें कोटे की चीनी की बिकवाली नहीं कर पाई थी, जिसेे अगस्त में बेचने की सरकार ने अनुमति दे दी है। इससे भी गिरावट को बल मिला है। उत्तर प्रदेश में चीनी की एक्स-फैक्ट्री कीमतें घटकर 2625-2650 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जबकि दिल्ली में इसके भाव घटकर 2700-2750 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। महाराष्ट्र की चीनी दिल्ली में 2620-2625 रुपये बिक रही है। चीनी व्यापारी आर. पी. गर्ग ने बताया कि नए पेराई सीजन में देश में चीनी का उत्पादन बढऩे की संभावना के कारण भी मिलों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। चालू सीजन में देश में गन्ने की बुवाई बढ़कर 47.43 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि के 41.79 लाख हैक्टेयर से 5.64 लाख हैक्टेयर ज्यादा है। उद्योग सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 250 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि नए पेराई सीजन के शुरू में करीब 60 लाख टन चीनी का स्टॉक बचने की संभावना है। ऐसे में अगले सीजन में देश में चीनी की कुल उपलब्धता करीब 310 लाख टन की बैठेगी जबकि देश में चीनी की सालाना खपत 225-230 लाख टन की ही होती है। इसीलिए उद्योग को उम्मीद है कि नए सीजन के शुरू में सरकार निर्यात को खोल देगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में व्हाइट चीनी का भाव 540-545 डॉलर प्रति टन और रॉ-शुगर (गैर रिफाइंड चीनी) का भाव 435-440 डॉलर प्रति टन चल रहा है।बात पते कीजुलाई महीने में शुगर मिलें कोटे की चीनी की बिकवाली नहीं कर पाई थी, जिसेे अगस्त में बेचने की सरकार ने अनुमति दे दी है। इससे भी गिरावट को बल मिला है। (business Bhaskar....aar as raana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें