कोच्चि August 06, 2010
ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) ने रबर बोर्ड द्वारा दिए गए अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान रबर के उत्पादन, खपत और स्टॉक के आंकड़ों पर संदेह जाहिर किया है। एटीएमए ने कहा है कि प्राकृतिक रबर की उपलब्धता का संकट है। देश में रबर की उपलब्धता और खपत के बीच खाई बढ़ रही है। इससे रबर आधारित उद्योगों का संकट बढ़ रहा है।रबर बोर्ड के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए एटीएमए ने कहा है कि प्राकृतिक रबर की उपलब्धता (घरेलू उत्पादन और आयात से) और खपत (घरेलू खपत और निर्यात) का अंतर अप्रैल-जुलाई 2010 में बढ़कर 35,496 टन हो गया है। इसके पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में यह अंतर सिर्फ 7680 टन था। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें