नई दिल्ली August 04, 2010
कीटों के प्रकोप से उत्तर भारत के प्रमुख उत्पादक इलाकों में चाय उत्पादन में भारी गिरावट आई है। चालू वर्ष के जून माह के दौरान चाय उत्पादन में करीब 12 फीसदी की कमी आई है। सबसे अधिक असम में चाय का उत्पादन घटा है। वहीं दूसरी ओर जून में चाय का निर्यात भी घटा है। चाय उद्योग के मुताबिक जुलाई में भी चाय के उत्पादन में कमी आने की संभावना है।भारतीय चाय बोर्ड के अनुसार जून में 10.40 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ है। पिछले साल जून में यह आंकडा़ 11.80 करोड़ किलो था। जून के दौरान उत्तर भारत में चाय उत्पादन 16.41 फीसदी घटकर 7.67 करोड़ किलो रहा। असम में चाय उत्पादन करीब 21 फीसदी घटा। वहीं दक्षिण भारत में इस दौरान उत्पादन करीब 4 फीसदी बढ़कर 2.72 करोड़ किलो हो गया। मई में दक्षिण भारत के चाय उत्पादन में करीब 19 फीसदी का इजाफा हुआ था। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें