कुल पेज दृश्य

10 अगस्त 2010

'अति' की बीमारी पड़ी आलू पर भारी

नई दिल्ली August 09, 2010
देश में आलू की बंपर पैदावार के कारण इस साल इसकी कीमतों में नरमी देखी जा रही है। आलू के वायदा भाव हाजिर के मुकाबले नीचे चले गए हैं। दिल्ली की आजादपुर मंडी में आलू के कारोबारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बंपर उत्पादन के कारण इस बार आलू का स्टॉक काफी है।राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउंडेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पास 89 लाख टन में से 67 लाख टन, पश्चिम बंगाल के पास 60 लाख टन में से 43 लाख टन, पंजाब में 16 लाख टन में से 12 लाख टन अभी कोल्ड स्टोर में बचा हुआ है। कुमार ने कहा कि भारी कीमतों के कारण आलू के दाम घट रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान मंडी में कोल्ड स्टोर वाले आलू के दाम 50 रुपये घटकर 150-240 रुपये प्रति 50 किलो रह गए हैं। मंडी में पहाड़ी इलाकों से आने वाले आलू के दाम 400-600 रुपये प्रति 50 किलो बिक रहा है। इसका दाम पिछले साल से कम है। मुख्य उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश की आगरा मंडी के कारोबारी दीपक का कहना है कि मंडी में आलू 300-360 क्विंटल बिक रहा है। वहीं वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 9 जुलाई को आलू अगस्त वायदा 457.00 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बंद हुआ था, 9 अगस्त को इसी अनुबंध के भाव घटकर 354.60 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।9 जुलाई को एमसीएक्स में 129.6 लाख किलोग्राम आलू का कारोबार हुआ था, वहीं 7 अगस्त को यह आंकड़ा 79.5 लाख किलोग्राम रहा। आलू के दाम के बारे में पोटेटो अनियन मर्चेंट एसोसिएशन (पोमा) के अध्यक्ष त्रिलोकचंद शर्मा ने बताया कि पिछले साल पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कुछ राज्यों में आलू की पैदावार घटने के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब से इन राज्यों में आलू की आपूर्ति की जा रही थी।इसीलिए इसकी कीमतों में भारी तेजी आई थी, लेकिन इस बार इन राज्यों में भी अच्छी पैदावार होने के कारण आपूर्ति नहीं की जा रही है। आलू के दाम में गिरावट से किसान परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बटुकनारायण मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने 1,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बीज खरीदकर आलू की बुआई की थी।इस बार कोल्ड स्टोरेज का किराया भी 10 फीसदी से अधिक बढ़ गया है। ऐसे में आलू के भाव नीचे जाने के साथ ही इन किसानों का मुनाफा भी कम हो गया है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश में 327 लाख टन आलू का उत्पादन हुआ था, इस साल इसमें 5 फीसदी का इजाफा हुआ है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: