कुल पेज दृश्य

04 अगस्त 2010

अरंडी और मूंगफली का रकबा बढ़ा

अहमदाबाद August 03, 2010
भारत के दो प्रमुख अरंडी और मूंगफली उत्पादक राज्यों, गुजरात और आंध्र प्रदेश में जुलाई महीने में हुई अच्छी बारिश से उत्पादन बढऩे के आसार हैं। चालू खरीफ सत्र में इन दो फसलों का रकबा भी बढ़ा है। 29 जुलाई तक के आंक ड़ों के मुताबिक देश में अरंडी का रकबा पिछले साल के 2।18 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 3.01 लाख हेक्टेयर के स्तर पर पहुंच गया है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में अरंडी के रकबे में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। आंध्र प्रदेश में कुल 1.61 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में इसकी बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 90,000 हेक्टेयर में बुआई हुई थी। यह रकबा पिछले साल हुई कुल बुआई 1.35 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।देश के सबसे बड़े अरंडी उत्पादक राज्य गुजरात में अब तक 90,000 हेक्टेयर रकबे में बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 50,000 हेक्टेयर रकबे मेंं बुआई हुई थी। एसईए के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने कहा, 'बुआई के शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि अरंडी की खेती बढ़ रही है। इस साल इसके रकबे में बढ़ोतरी की संभावना है।खासकर बारिश बेहतर होने और कीमतें ज्यादा होने से किसान इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बहरहाल अभी रकबे में बढ़ोतरी के बारे में सही आंकड़े देना सही नहीं होगा।'अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष (कृषि) अतुल चतुर्वेदी ने कहा, 'अरंडी बीज के बेहतर दाम मिल रहे हैं। साथ ही बारिश भी अच्छी हुई है। इसके चलते अरंडी के रकबे में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है।'अरंडी की बुआई अभी अगले डेढ़ महीने तक चलेगी। 2009-10 में अरंडी का कुल रकबा पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत गिरकर 7.40 लाख हेक्टेयर रह गया था और इसके उत्पादन में 4 प्रतिशत कमी आई थी। कुल उत्पादन 9.34 लाख टन रहा। आंध्र प्रदेश में अरंडी के रकबे में 30 प्रतिशत की गिरावट आई थी और उत्पादन 38 प्रतिशत घटा था। राजस्थान में भी 2009-10 के दौरान इसके रकबे और उत्पादन में कमी आई थी। इस साल मूंगफली की खेती को भी गति मिली है। खरीफ सत्र में मूंगफली का रकबा पिछले साल की समान अवधि के 33.14 लाख हेक्टेयर से बढ़कर इस साल 42.95 लाख हेक्टेयर हो गया है। 2009-10 में खरीफ का कुल रकबा 44.47 लाख हेक्टेयर था। बाजार के जानकारों का कहना है कि आंध्र प्रदेश में समय से हुई बारिश के साथ गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में अच्छी बारिश के चलते मूंगफली का रकबा बढ़ा है।आंध्र प्रदेश में मूंगफली का रकबा बढ़कर 11.69 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 3.84 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुआई हुई थी। गुजरात में मूंगफली का रकबा बढ़कर 16.29 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बुआई का रकबा 15.88 लाख हेक्टेयर था। कारोबारी संगठनों और मूंगफली के कारोबारियों को उम्मीद है कि बुआई का रकबा इस साल बढ़कर 50 लाख हेक्टेयर तक पहुंच सकता है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: