कुल पेज दृश्य

02 अगस्त 2010

52 फीसदी बढ़ा कॉफी निर्यात

August 01, 2010
चालू वर्ष के दौरान कॉफी निर्यात में बढ़ोतरी जारी है। जुलाई तक कॉफी निर्यात में 52 फीसदी से अधिक इजाफा हुआ है। निर्यातकों के अनुसार यूरोप से मांग घटने के कारण इस साल कॉफी का निर्यात लक्ष्य से कम रह सकता है। भारतीय कॉफी बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वर्ष (जनवरी-जुलाई ) अवधि मेंं करीब 1,800 करोड़ रुपये मूल्य की 1।80 लाख टन से अधिक कॉफी का निर्यात हुआ है। पिछली समान अवधि की तुलना में इसमें 52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान करीब 36 हजार टन अरेबिका और 99 हजार टन से अधिक रोबस्ता और 45 हजार टन इंस्टेंट कॉफी निर्यात की गई । (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: