17 दिसंबर 2009
ललित खेडा में खेत दिवस का आयोजन
आज दिनांक 17-12-09 को कृषी विभाग द्वारा गाँव ललित खेडा में खेत दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जींद के तहसीलदार डॉ. रामफल कटारिया मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम की शुरुआत में किसानो व् गाँव के सरपंच ने मुख्य अतिथि एवं डॉ राजपाल शुरा का फूल मालाओ से स्वागत किया. इस मोके पर किसानो दवारा इस गाँव में चली खेत पाठशाला में अर्जित अनुभवों को आये किसानो के साथ साँझा किया. रणबीर सिंह ने कपास कि फसल में पाए मित्र व् हानिकारक कीटों के बारे में बताया. श्री राजकुमार ने इसी प्रकार कि प्राईवेट पाठशाला गाँव में लगाने बारे आह्वान किया. पिल्लूखेड़ा से पधारे डा.सुभाष ने इन कार्यक्रमों में महिलाओं कि भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किसानों से की.डा.सुरेन्द्र दलाल ने गेहूं, सरसों व् बरसीम कि फसलों में कीट नियंत्रण की जानकारी किसानो से करते हुए कीटनाशकों का इस्तेमाल तरकश के अंतीम तीर के तौर पर ही करने का आह्वान किया तथा गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए कट नोज़ल का इस्तेमाल करने की सलाह किसानों को दी. .इगरह गावं से पधारे मनबीर रेड्हू ने किसानों से जिंक-यूरिया व् डी.ऐ.पी. के स्प्रे गेहूं की फसल में करने का नुक्शा किसानों को बताया. डा.राजपाल सूरा ने कृषि के साथ-साथ सहायक धंधे अपनाने व् आमदनी बढ़ने की अपील की.मुख्य अतिथि डा.रामफल कटारिया ने अपने संबोधन में कृषि शेत्र में टिकाऊ विकास करने के लिए नई-नई व् कारगर तकनीक अपना कर समाज को आगे ले जाने की बात की.प्रोग्राम के अंत में गावं के सरपच सतीश मालिक ने मेहमानों को सप्रेम शाल भेंट कर समानित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कृषि विभाग का शुक्रगुजर करते हुए इसे प्रोग्राम बार-बार करने की अपील की. (मनबीर सिंह)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें