November 11, 2009
मुंबई के जवेरी बाजार में बुधवार को सोने के दाम में 1 प्रतिशत की बढाेतरी हुई। इस बढ़त के साथ सोना अब तक के सर्वोच्च स्तर, 16,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा।
विदेशी बाजारों से मिले संकेतों से इसे बल मिला, जहां कीमतंब 1117,33 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू गई हैं। सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसकी एक प्रमुख वजह है कि अमेरिकी नीतियों के चलते डॉलर में लगातार कमजोरी आ रही है।
ऐसी स्थिति में निवेशकों को सोने में निवेश एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प लग रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से भी सोने को बेहतर संकेत मिल रहे हैं, जहां भारत ने 200 टन सोना खरीदा, श्रीलंका ने अपने भंडार के विविधीकरण की घोषणा की है और सोने की खरीद के संकेत दिए हैं और वियतनाम ने सोने के आयात पर 18 माह के प्रतिबंध के बाद आयात की अनुमति दे दी है।
अमेरिकी कोषागार में ब्याज दरें अभी भी आकर्षक नहीं हैं। दिसंबर से ही फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क ब्याज दरें शून्य के नजदीक रखा है, जिससे अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारा जा सके। ऐसे में फंड के निवेश के लिहाज से सोना ही एकमात्र विकल्प बचा है। कारोबारियों का मानना है कि अब सोना जल्द ही 17000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर जाएगा।
इसकी वजह यह है कि सोने की चौतरफा खरीदारी हो रही है। बहरहाल विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर के हिसाब से यह धातु 1124 के स्तर पर पहुंचेगी और बाद में गिरकर 1070-1080 पर आकर ठहरेगी। मुंबई के सोने चांदी के कारोबारी पुष्पक बुलियन प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर केतन सर्राफ ने कहा, 'खरीदार अभी भी सक्रिय खरीदारी से दूर हैं और वे कीमतों में कमी की उम्मीद कर रहे हैं।'
सोने की कीमतों में उतार-चढाव में डॉलर अहम भूमिका निभाता है। इस समय दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर 15 महीने के निम्नतम स्तर पर चला गया है। बुधवार को डॉलर 46.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। सोने की कीमतों में उस स्थिति में सुधार के अनुमान हैं, जब संस्थागत निवेशक बिकवाली शुरू करेंगे और तब खुदरा निवेशक खरीदारी शुरू करेंगे।
बीएन वैद्य ऐंड एसोसिएट्स के विश्लेषक भार्गव वैद्य ने कहा कि सामान्यतया ऐसी ही स्थिति में सोने की कीमतों में गिरावट आती है। दिल्ली में भी सोने की कीमतें 16,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। मंगलवार की तुलना में कीमतों में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
वहीं वायदा बाजार में कारोबारियों द्वारा अपना स्टॉक बढ़ाए जाने के कारण एमसीएक्स में कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। फरवरी सौदा 16,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अप्रैल सौदा 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 16,781 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि इसका दिसंबर सौदा 16,749 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 16,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
उधर भारत के सोने की खरीद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अक्टूबर में एमएमटीसी ने अकेले ही 15 टन सोने की खरीद की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने कुल 10.42 टन सोने की खरीद की थी। अक्टूबर महीने में सोने का आयात बढ़कर 48 टन हो गया, जबकि पिछले साल अक्टूबर में सिर्फ 33 टन सोने की खरीद हुई थी।
बढ़ते दाम
मुंबई के जवेरी बाजार में सोना 16,790 रुपये और दिल्ली में 16,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचाडॉलर के गिरते दाम और विदेशी बाजारों में कीमतों में बढ़ोतरी का असरवायदा बाजार में भी तेजी (बीएस हिन्दी)
12 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें